.वह बाइक से एक कॉन्स्टेबल के साथ आया...बदमाश से कहा कि दबिश देने आ रहा हूं, भाग जाओ...इसके बाद बदमाश वहां से आराम से भाग गया....
इसके थोड़ी ही देर बाद दरोगा आदित्य बाजपेई नाटकीय ढंग से फोर्स लेकर बदमाश अनूप शुक्ला के घर दबिश देने गया....लेकिन अनूप वहां नहीं मिला...ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई...पूरी घटना 11 जून की है, जिसका सीसीटीवी आज सामने आया है...पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले में दरोगा और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है...मामला दीनू गैंग से जुड़ा है...