वाराणसी पुलिस कमिश्नर के कैम्प आफिस 40 साल के होमगार्ड ने रविवार रात फांसी लगा ली। आनन-फानन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फंदे से उतारा। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया है।सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
फूलपुर थाना के अमौत निवासी होमगार्ड अंबिका पटेल पुलिस कमिश्नर के आवास पर यूपी-112 की ड्यूटी पर तैनात थे। रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक उसकी ड्यूटी थी। पुलिस के मुताबिक, बीते तीन दिनों से वह यहीं ड्यूटी पर थे। पुलिस कमिश्नर इस वक्त शहर से बाहर हैं।