Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

हरदोई। मेडिकल कॉलेज के जिला महिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात को हरदोई पुलिस ने 08 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस की इस तत्परता की जिले में सराहना हो रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मीडिया को बताया कि सीओ सिटी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम बारीकी से जाँच कर रही थी। सुबह करीब 03 से 04 बजे रात में 06 दिन के नवजात को एक महिला द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी के आधार पुलिस ने गहनता से पूरे मामले की पड़ताल की। जिसमें सामने आया कि मेडिकल कॉलेज के पास ही एक निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला ने बच्चा चोरी किया था, उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बच्चों की तस्करी आदि पहलुओं पर पूंछताछ की जा रही है। यदि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें: