वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी० ,पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे श्री राहुल राज, पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अबैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 श्री अशोक कुमार ओझा, का० मिथिलेस कुमार, कां० हरेन्द्र यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी, की संयुक्त टीम द्वारा मा० न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू 82 रेलवे वाराणसी द्वारा आदेश से सम्बन्धित केश नं0-4031/14 धारा 379,411 भादवि व अ0सं0-316/14 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट व मु0नं0-124/15 थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी में गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त संतोष डोम पुत्र स्व० सुरेन्द्र डोम नि० मुरार थाना मुरार जिला बक्सर (बिहार) उम्र करीब 30 वर्ष को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया जिसको सम्बंधित न्यायालय में पेशी हेतु भेजा गया ।