Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

योगी सरकार प्रदेश के अब छोटे बड़े सभी शहरों में ग्रीन सिटी रैंकिंग कराएगी। इसके आधार पर यूपी के शहरों की हरियाली तय होगी। ग्रीन सिटी मॉनिटरिंग प्रणाली के शहरों को उनकी हरित बनाने की मुहिम के आधार पर ग्रीन स्टार रैंकिग दी जाएगी। कानपुर, आगरा, वाराणसी और लखनऊ जैसे प्रदूषित शहरों में 2026 तक प्रदूषण स्तर में 40% कमी का लक्ष्य है। इसके तहत शहरों में नए भवनों के लिए अनिवार्य हरित भवन मानक लागू होंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहर को अल्टीमेट ग्रीन सिटी पुरस्कार मिलेगा।
शहरी निकायों में भरपूर हरियाली लाने को आधुनिक तरीके से पौधरोपण होगा। कैबिनेट ने शुक्रवार को नगर विकास विभाग की यूपी की शहरी हरित नीति को मंजूरी दे दी है। सचिव अमृत अभिजात ने कहा, यह नीति यूपी को भारत का सबसे हरा-भरा राज्य बनाने के दिशा में अहम कदम हैं, इससे लाखों की जीवन गुणवत्ता सुधरेंगी।

इस खबर को शेयर करें: