Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रविवार को काशी के विश्व प्रशिद्ध घाट अस्सीघाट के सुबह ए बनारस मंच पर गंगामित्रों द्वारा चित्रकला,रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का भव्य व दिव्य आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 5 से 6 विद्यालयों व विश्वविद्यालयों के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में संचालित हुआ । ग्रुप ए में कक्षा 1 से 8 तक, ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 व ग्रब सी में यूजी तथा पीजी सम्मिलित किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में सी शेखर ने गंगा,डॉल्फिन व योगा के महत्व पर प्रकाश डाला । वहीं विशिष्ट अतिथि महामना मण्डल अध्यक्ष अनुराग ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । 
प्रोग्राम का संचालन गंगा डॉल्फिनमित्र धर्मेन्द्र पटेल ने प्रतिभगियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी टीम पिछले 6 वर्षो से बनारस के साथ-साथ प्रयागराज से बलिया तक गंगा   डॉल्फिन बचाव हेतु लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे है ।

यह प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य यह रहा कि बच्चों के अंदर भीड़ से अलग हटकर कुछ नया करने का जज्बा है । अपने स्किल को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । प्रोग्राम समाप्ति के उपरांत प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नमामि गंगे गंगामित्र का मेडल व सर्टिफिकेट भी दिया गया । वहीं बाकी प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । 

सभी प्रतिभागी पुरस्कार पाकर बहुत ही खुश हुए । और गंगामित्रों द्वारा ऐसे महान कार्य को बार-बार करने की इच्छा जाहिर की ।
जय माँ दुर्गे सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षता ज्योति प्रजापति ने बताया कि गंगा किनारे आये तो स्वच्छता बनाकर रखे ।प्रोग्राम समाप्ति के उपरांत गंगामित्र परिवार व प्रतिभागियों संग श्रद्धालुओं ने भी जय माँ गंगे, नमामि गंगे, हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के साथ उच्च स्वर में नारे लगाए गए ।

रविवार को काशी के विश्व प्रशिद्ध घाट अस्सीघाट के सुबह ए बनारस मंच पर गंगामित्रों द्वारा चित्रकला,रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का भव्य व दिव्य आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 5 से 6 विद्यालयों व विश्वविद्यालयों के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में संचालित हुआ । ग्रुप ए में कक्षा 1 से 8 तक, ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 व ग्रब सी में यूजी तथा पीजी सम्मिलित किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में सी शेखर ने गंगा,डॉल्फिन व योगा के महत्व पर प्रकाश डाला । वहीं विशिष्ट अतिथि महामना मण्डल अध्यक्ष अनुराग ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । 
प्रोग्राम का संचालन गंगा डॉल्फिनमित्र धर्मेन्द्र पटेल ने प्रतिभगियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी टीम पिछले 6 वर्षो से बनारस के साथ-साथ प्रयागराज से बलिया तक गंगा   डॉल्फिन बचाव हेतु लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे है ।

यह प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य यह रहा कि बच्चों के अंदर भीड़ से अलग हटकर कुछ नया करने का जज्बा है । अपने स्किल को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । प्रोग्राम समाप्ति के उपरांत प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नमामि गंगे गंगामित्र का मेडल व सर्टिफिकेट भी दिया गया । वहीं बाकी प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

सभी प्रतिभागी पुरस्कार पाकर बहुत ही खुश हुए । और गंगामित्रों द्वारा ऐसे महान कार्य को बार-बार करने की इच्छा जाहिर की ।
जय माँ दुर्गे सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षता ज्योति प्रजापति ने बताया कि गंगा किनारे आये तो स्वच्छता बनाकर रखे प्रोग्राम समाप्ति के उपरांत गंगामित्र परिवार व प्रतिभागियों संग श्रद्धालुओं ने भी जय माँ गंगे, नमामि गंगे, हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के साथ उच्च स्वर में नारे लगाए गए ।

धन्यवाद ज्ञापन गंगामित्र रूबी गुप्ता ने किया ।प्रोग्राम के दौरान गंगामित्र सीनू,खुश्बू,निकिता,मुस्कान,निधि तिवारी,कैलाश,सक्षम तिवारी,उत्तम,ज्योति,कंचन,संध्या,सत्यम आदि गंगामित्र परिवार उपस्थित रहे ।ज्ञापन गंगामित्र रूबी गुप्ता ने किया ।प्रोग्राम के दौरान गंगामित्र सीनू,खुश्बू,निकिता,मुस्कान,निधि तिवारी,कैलाश,सक्षम तिवारी,उत्तम,ज्योति,कंचन,संध्या,सत्यम आदि गंगामित्र परिवार उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: