Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी- पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को आगामी त्योहारों तथा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक गश्त की। अतिक्रमण पाये जाने पर चार बीट आरक्षियों को निलंबित कर दिया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण में दो या दो से अधिक बार केस पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी।
पुलिस आयुक्त ने लापरवाही पर दशाश्वमेध क्षेत्र के यातायात बीट आरक्षियों हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव, पिन्टू सरोज, मनोज कुमार और आरक्षी नितेश कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की। कहा कि सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, अतिक्रमणकर्ताओं पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराएं। अभियान के तहत 200 से अधिक मुकदमे अब तक दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यातायात बीट के तहत पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी तय होगी, लापरवाही पर निलम्बित किये जाएंगे। प्रत्येक 100 मीटर पर एक आरक्षी, 500 मीटर पर उप निरीक्षक को तैनात किया गया है। कहा कि चौकी प्रभारी तथा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण निवारण के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी गोपनीय रूप से क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता मिलने पर निलम्बन करेंगे। दशाश्वमेध घाट से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों में दुकानदारों के अतिक्रमण पर भी नाराजगी जताई। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी. मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें: