Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गाजीपुर। एस0टी0एफ0 टीम वाराणसी व थाना नन्दगंज पुलिस टीम द्वारा 50,000/- के ईनामिया/वांछित बदमाश को किया गया गिरफ्तार ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.06.2025 को एस0टी0एफ0 टीम वाराणसी व थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामिया/वांछित अभियुक्त प्रदीप राय उर्फ अंकित राय पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमिलिया थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन नं0 12582 नई दिल्ली से बनारस आ रही ट्रेन से एकबारगी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना नंदगंज पर मु0अ0सं0 40/2021 धारा 302, 307, 34 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त लगातार अपने घर एवं मिलने के सम्भावित स्थानों से फरार चल रहा था । ऐसी स्थिति में अभियुक्त प्रदीप राय उर्फ अंकित राय उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में मफरूरी में आरोप पत्र किताकर अभियुक्त प्रदीप राय उर्फ अंकित राय उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा 50,000/- ईनाम की धनराशि घोषित की गई थी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1.  प्रदीप राय उर्फ अंकित राय पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमिलिया थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्षगिरफ्तारी का स्थान- प्रयागराज जंक्शन जनपद प्रयागराज उ0प्र0 ।

इस खबर को शेयर करें: