Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मध्देनजर बनारस रेल इंजन कारखाना(बरेका) प्रशासन की ओर से एक नई पहल की गई। इसके तहत बरेका सूर्य सरोवर परिसर में शुक्रवार को चार प्रमुख योग मुद्राओं की मूर्तियां स्थापित की गई। इन मूर्तियों को विधिवत उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून बरेका के महाप्रबंधक नरेश पालशह करेंगे।

इसकी स्थापना योग के मूल संदेश, आसन, सांस, आत्मा और प्रकृति के मिलन की ओर को जनमानस तक पहुंचना है। ताकि लोगों के पीछे जागरूकता आकर्षित एवं अपनत्व का भावना विकसित हो सके चारों योगासन की मूर्तियों को सूर्य सरोवर बरेटा के मुख्य प्रवेश द्वार से आगे दाहिनी और एक पक्ति तथा एक ही दिशा में इस प्रकार का लगाई गई है। कि वे न केवल संवर्द्धय की दृष्टि आकर्षक प्रतीत हो

बल्कि योग के संदेश को सहजतां से सम्मप्रेसित भी करने में सक्षम हो सके, स्थापिता किए गए चार प्रमुख योगासन
मुद्राओं वृक्ष आसान, ट्री पोज, भुजंगासन, कोबरा पोज, त्रिकोणासन, ट्राईएगंल पोज, तथा वीर भद्रासन, बैरियर पोज, शामिल है सबायोग मुद्राओं के अत्यंत ही संजीव एवं प्रेरणादायक स्वरूप में निर्मित किया गया है जो की प्रत्येक दर्शन को योग की गरिमा की अनुभूति करावेगी।

इस खबर को शेयर करें: