Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान संस्थान, हार्टिकल्चर विभाग के वरिष्ठ  सेवानिवृत्त आचार्य एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र प्रसाद सिंह का आज वाराणसी सुन्दर पुर के गणेश धाम स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। प्रो0 सिंह कुछ समय से अवस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। प्रो0 सिंह के ज्येष्ठ पुत्र आनन्द विक्रम सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में उपकुलसचिव हैं, जबकि छोटे पुत्र नृपेन्द्र विक्रम सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में प्रधान वैज्ञानिक हैं। प्रो0 सिंह की अन्तिम यात्रा आज अपराह्न गणेशधाम स्थित उनके निवास से निकली, इसके उपरांत हरिश्चन्द्र घाट पर उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र आनन्द विक्रम सिंह ने दी।
प्रो0 सुरेन्द प्रताप सिंह ने वर्ष 1984 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट में अपनी सेवा आरम्भ की ।  वर्ष 2017 में वे सेवानिवृत्त हुए तथा वर्ष 2022 तक इमेरिटस प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी।

इस खबर को शेयर करें: