चन्दौली धानापुर। महुजी गांव में आजादी के बाद पहली बार विधायक सुशील सिंह की ओर से मल्लाह व बिंद बस्ती को जाने वाला मार्ग पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य करवाया गया।इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत हो जाएगी।विधायक के इंटरलॉकिंग कार्य से ग्रामीणों ने काफी सराहना किया।
महुजी गांव के मल्लाह व बिंद बस्ती को जाने वाला मार्ग आजादी से कच्चा मार्ग था।इससे ग्रामीणों को कच्चे मार्ग से आने जाने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था।बरसात के दिनों में कच्चे मार्ग पर बारिश होने से फिसलन की वजह से आवागमन करने में ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे थे।ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए पूर्ववर्ती सरकारों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कच्चे मार्ग के निर्माण के लिए गुहार लगाया था।बावजूद ग्रामीणों को समस्या से निदान नहीं मिल पाया।बीते दिनों ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह ने कच्चे मार्ग के निर्माण का मांग किया।समस्या को देखते हुए विधायक सुशील सिंह 20 लाख की लागत से लगभग 400 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया।मार्ग पर इंटरलॉकिंग के कार्य से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत हो गई।आजादी के बाद पहली बार कच्चे मार्ग से निजात मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक के पहल का खुले कंठ से आभार जता रहे है।ग्रामीण पंकज निषाद, बिंदेश्वरी निषाद,नीरज निषाद,चंद्रभान निषाद, सूरज निषाद, रामनाथ बिंद,महेश बिंद,सुग्रीव बिंद,रमेश बिंद, धनंजय सिंह धन जी आदि लोगों ने विधायक सुशील सिंह का सराहना किया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी