Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर,  जून 2025: भैरो प्रसाद नेत्र चिकित्सालय में शनिवार को मोतियाबिंद का पहला सफल ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया गया, जिससे अस्पताल में नेत्र सर्जरी की प्रक्रिया शुरू हो गई। डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सक, असिस्टेंट राजेंद्र, स्टाफ नर्स स्मृति भावना और प्रियंका की मेहनत से यह ऑपरेशन सफल रहा। इस उपलब्धि पर सभी डॉक्टरों ने डॉ. सिन्हा को बधाई दी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश ने भी डॉ. सिन्हा को शुभकामनाएँ दीं और बताया कि डीआईसी (डायग्नोस्टिक इमेजिंग सेंटर) खोलने के लिए जिलाधिकारी से चर्चा चल रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और मिशन स्वास्थ्य निदेशक का आदेश पहले ही मिल चुका है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य स्तर से कुछ अड़चनें आ रही हैं। इनका समाधान जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है, और आवश्यकता पड़ने पर शासन को पत्र लिखा जाएगा। डीआईसी सेंटर शुरू होने से मिर्जापुर सहित आसपास के 15 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।डॉ. मुकेश ने कहा कि यह सेंटर जनता के लिए जल्द समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।

इस खबर को शेयर करें: