लखनऊ: महिला आरक्षी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मीना मार्केट सर्वोदय नगर इंदिरा नगर में किराए पर रह रही थी महिला आरक्षी।
मृतिका रितु पुत्री चंद्रपाल सिंह निवासी भीकमपुर थाना सैद नगली जनपद अमरोहा की रहने वाली थी। मृतिका लखनऊ के थाना मड़ियांव में तैनात थी।
मृतिका वर्ष 2019 बैच की महिला आरक्षी थी। गाज़ीपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके से पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या के कारण के पीछे जांच में गाजीपुर पुलिस जुट गई है.....