Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर | जिला कारागार, मीरजापुर में 11वां अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तत्वाधान में  प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के अन्तर्गत योग का बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षाध्यापक श्री संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा कारागार अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बन्दियों को योग कराया गया। योग का कार्यक्रम प्रातः काल 07ः00 बजे से प्रारम्भ होकर 08ः00 बजे तक कराया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को हल्का वार्म-अप कराया गया। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार से प्रारम्भ होकर अनेकों योगासनों जैसे-प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, कपाल भाति, भ्रामरी, नाड़ी शोधन, ताड़ आसन, भुजंग आसन, मत्स्य आसन, शशांक आसान, श्वान आसन, मर्कट आसन इत्यादि योगासनों का विधि एवं विस्तार पूर्वक अभ्यास कराया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कारागार में निरूद्ध बन्दियों में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति काफी उत्साह रहा। कतार बद्ध होकर योगाभ्यास में सम्मिलित अधिकारियोंध/कर्मचारियों एवं बन्दियों को एक-एक योगासन को बारी-बारी से कराते हुए उस योग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। योग कार्यक्रम के समापन के बाद बन्दियों को सम्बोधित करते हुए जेल अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रताप चैधरी ने कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत बड़ा महत्व हैं। आज की भांग-दौड भरी जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में कम से कम एक घण्टा योग अवश्य करना चाहिए, जिससे हमारे शरीर स्वस्थ्य एवं मन प्रसन्नचित रहे। इस अवसर पर कारापाल  राजेश कुमार वर्मा, उप जेलर ज्ञानेन्द्र स्वरूप दूबे, उप जेलर सुमन रानी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: