Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जमालपुर, मीरजापुर में इस समय बरसात के मौसम में जलालपुर चौराहे से गोबिंदपुर,भदावल,ओड़ी होते हुए रामपुर तक जाने वाले मार्ग पर लेपन का कार्य चल रहा है।इसी क्रम में इस समय ग्राम-ओड़ी भदालल के बीच सड़क पर लेपन का कार्य किया गया और चौबीस घंटे बाद ही बारिश हो जाने से सड़क पर जगह-जगह पानी भरने से कोलतार का लेपन उखड़ गया और पुनः सड़क गड्ढा युक्त कीचड़ भरे मार्ग में तब्दील हो गया।यह जानते हुए भी कि बरसात में अलकतरा नहीं पकड़ेगा,फिर भी सड़क विभाग द्वारा सड़क पर लेपन का कार्य किया गया,जो सर्वथा गलत है।सड़क विभाग द्वारा इस तरह से सरकारी धन के बर्बादी के पीछे का क्या मकसद है,कुछ कह नहीं सकते।अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर सड़कें पानी लगने के कारण ही समय से पहले खराब हो जाती है,इसलिए सड़क निर्माण से पहले सड़कों पर पानी न लगे यह सुनिश्चित करने की जरूरत है।पहले विभाग में बेलदार,मेठ,मुन्शी आदि कर्मचारी लोग रहते थे,जो पुरे बरसात भर सड़कों की निगरानी करते थे,लेकिन वर्तमान शासन में विभाग के पास बरसाती मौसम में सड़कों पर यहां-वहां लगे हुए पानी के निकासी की निगरानी करने वाला कोई नहीं है।लिहाजा अन्न दाता मंच शासन से मांग करता है कि सड़क विभाग  सड़कों पर पानी न लगे यह सुनिश्चित करने के बाद ही लेपन का करायें तथा बरसात के मौसम में विभाग आवश्यक श्रमिक लगा कर सभी सड़कों पर एकत्रित पानी के निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें,तभी सड़कों की लाइफ लम्बी हो सकती है,अन्यथा सड़क पर सीमेंट भी ढलवां देंगे तब भी ज्यादा दिन सड़क चलने वाला नहीं है।

इस खबर को शेयर करें: