चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा सूचना पेश किए जाते हैं जिसमें 24 घंटे बिजली की सप्लाई के साथ विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाने की बातें बताई जाती है। बिजली विभाग की व्यवस्था कितनी दुरुस्त है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की हल्की सी बारिश होने पर बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है। वही बिजली का मरम्मत कार्य करने के उद्देश्य से बिजली के पोल पर एक कर्मचारी के चढ़ाने मात्र से ही बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वही पोल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उक्त ट्रांसफार्मर से होने वाली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया, जिससे लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि मामला तहसील फीडर से जुड़ी हुई थी जिसके कारण विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए त्वरित वेल्डिंग के कारीगरों को बुलाकर पोल के मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वही ग्रामीणों ने बताया की मरम्मत के बाद भी यह पोल कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। वही ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से यह मांग किया कि उक्त बिजली के पोल को जल्द से जल्द बदलने का कार्य किया जाए अन्यथा कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं। क्योंकि जहां पर यह पोल क्षतिग्रस्त हुआ है उसके समीप तहसील परिसर तथा डाइट परिसर स्थित है जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वही डायट परिसर के समीप ही बच्चों का विद्यालय भी स्थित है जिसमें हजारों छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रतिदिन आते रहते हैं।
रिपोर्ट अलीम हाशमी