जौनपुर, आज जिला कारागार अधिक्षक डॉ विनय कुमार ने जौनपुर चिकित्सालय मे कार्यरत्त डॉ प्रभात सिंह को जिला कारागार में प्रशस्ति पत्र से अलंकृत कर किया सम्मानित जिला कारागार अधिक्षक ने कहा कि डॉ प्रभात सिंह ने विगत पिछले दो वर्षों से जौनपुर सीएमओ लक्ष्मी के निर्देश पर माह के प्रत्येक बुधवार को जिला कारागार के बीमार बंदियों एवं सम्पूर्ण स्टाप को नियमित रूप से आकर उचित एवं सन्तोष जनक इलाज किया जाता रहा है। इनके चिकित्सा से पद्धति से अधिकांश बंदी लाभ प्राप्त कर रहे हैं।इनके द्वारा जिला कारागार में सेवा और कर्तव्य निष्ठा एवं अपने पूरी मेहनत और लगन से दुखियों रोगियों का पीड़ा दूर करते हुए एक मानवता का मिसाल पेश किया है। आपके द्वारा इन विशिष्ट सेवाओं को देखते हुए आपके कर्तव्यनिष्ठा व्यक्ति के रूप में आज प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला कारागार अधिक्षक ने डॉ के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ विनय कुमार ने जिला कारागार अधिक्षक एवं जौनपुर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा मैं 24 घंटे जिला कारागार के बंदियों एवं सम्पूर्ण स्टाप के लिए सदैव तत्पर रहूंगा
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा