️वाराणसी। अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप हुई भीषण विमान दुर्घटना ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। शुक्रवार शाम रामकुंड मंदिर, पोखरा में दीपक व मोमबत्तियाँ जलाकर इस हृदयविदारक हादसे पर श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री नगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष अमित शेवारमानी ने कहा,“यह दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। अहमदाबाद में हुई यह त्रासदी हर संवेदनशील हृदय को झकझोर देने वाली है। शब्द कम पड़ जाते हैं इस दुख को व्यक्त करने के लिए। मेरी गहन संवेदनाएं इस हादसे से प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं।”
उल्लेखनीय है कि मेघाणी नगर (अहमदाबाद) में एयर इंडिया के यात्री विमान के टेकऑफ के तुरंत बाद हुए इस भयावह हादसे में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे। इस विमान में केंद्र शासित प्रदेश के नागरिक भी थे ।
अध्यक्ष अमित शेवारमानी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि, “यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय शोक की घड़ी है। इस कठिन समय में हम सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ खड़े हैं।”
इस मैके पर श्री नगर क्षेत्र विकास समिति के अमित शेवारमानी, महामंत्री योगेश रूपानी, कोषाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल आदि रहे।