Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत चकिया विकासखंड के हाजीपुर ग्राम सभा के दुलहियादई मंदिर के सामने खेत मे  सुबह सवेरे एक युवक का शव में मिला है

 

रामनगर आटो चालक भाजपा युवा मोर्चा मच्छरहट्टा शक्ति केंद्र संयोजक अभिषेक मिश्रा के भाई आदर्श मिश्रा का चकियां में मिला शव ईंट से सर को कूंचकर हत्या की गई ।

 


 सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने युवक की लाश  को देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी है


 सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चारी मे रखवा दिया गया है  मृतक की  पहचान  रामनगर निवासी आदर्श के रूप मे हुई है बताया जा रहा है
 

 

की युवक लंका से अदलहाट  के लिए भाड़े पर आया था वही इस संबंध में चौकी प्रभारी चकिया दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि भोर में ग्रामीणों की सूचना पर युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। तथा मामले की।पुलिस जाँच कर रही है ।

 

रिपोर्ट रोशनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: