
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहाँगीरगंज , समूचे उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है, कहीं पर किसी रूप में दलित का उत्पीड़न किया जा रहा है तो कहीं पर दलित का पत्रकार होना हो जा रहा है ।
मामला थाना जहांगीरगंज क्षेत्र का है जहां पर एक दलित पत्रकार अपनी कार से उतरकर एक निजी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जाता है तो वहीं पर एक दबंग व्यक्ति उसे सिर्फ इसलिए जाति सूचक गालियां देने लगता है क्योंकि वह पत्रकार है ।
फिर जब उसे इस बात से भी मन नहीं भरता है तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे देता है । इसका वीडियो वायरल होते ही कुछ दूषित मानसिकता के लोग जो कि उसके अपने होने का स्वांग रचते थे वे जबरन दबाव बनाने का प्रयत्न करने लगते हैं ।
फिलहाल उक्त पत्रकार ने थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को अपनी तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है । मामले को संज्ञान में लेते हुए आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो दलित उत्पीड़न के खिलाफ लामबद्ध होकर सभी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर थाने का घेराव एवं धरना प्रदर्शन का कार्य करेंगे ।