सकलडीहा, भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से गुरूवार को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के पदाधिकारियों ने बीते तीन दिनों से सकलडीहा में जल भरॉव और पुलिया निर्माण शुरू कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान 23 सूत्री मांगों को पूरा होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया।
वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले जनता की सवाल को लेकर संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। एक दिन तहसील और जिला प्रशासन केा विवश होना होगा। बीते कई दिनों से सकलडीहा में पुलिया और नाला का निर्माण नहीं होने से जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है। इसके बाद भी जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। सकलडीहा खेल ग्राउंड में फिर से बरसात का पानी भरने लगा है। चहनिया चौराहे पर शहीदे आजम के नाम से मूर्ति स्थापना कराये जाने की मांग किया। वक्ताओ ने तहसील प्रशासन की ओर से लम्बे समय से दाखिल खारिज,अंश निर्धारण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर लटकाने की निति को खतम करने की मांग किया। तहसील प्रशासन के नाम पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पोखरी,तालाब और बाहों से हटाया जाय। पट्टा धारकों को भूमि आवंटन किया जाय। भाकपा माले ने चेताया कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जबतक तहसील प्रशासन एक ठोस रणनीति के साथ समस्याओं का निस्तारण करने का पहल शुरू नहीं करता। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, शशीकांत,रमेश राय, डॉ. सुदर्शन राय,शिवपूजन कवि, अमित कुमार, राजू चौहान, रेखा देवी, अंजना देवी, जितेंद्र यादव, चंदू यादव, कामरेड कृष्णा राय,उमानाथ चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी