श्रीनिवासन राव निवासी बोबली विजयनगरम आंध्र प्रदेश अपने परिवार के साथ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने आए थे उस दौरान उनकी बहन लक्ष्मी राव का आईफोन मोबाइल खो गया था जो थाना दशाश्वमेध के आरक्षी दिनेश कुमार को मिला उसके बाद इस मोबाइल को श्रीनिवासन राव से संपर्क कर उन्हें सुपुर्द किया!
सराहनीय कार्य के लिए परिजनों नें कांस्टेबल दिनेश कुमार को धन्यवाद दिया वाराणसी पुलिस का आभार