Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली इटवां खोनपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और गांव की गलियों में गूंजते स्लोगनों के साथ शिक्षा का संदेश फैलाया।
         बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीणो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। “बेटा-बेटी एक समान, दोनों को दें शिक्षा का मान”, “आओ मिलकर कसम ये खाएं, बच्चों को स्कूल पहुंचाएं”, जैसे प्रेरणादायक नारों से गांव का माहौल जीवंत हो उठा। रैली का उद्देश्य था कि हर बच्चा विद्यालय पहुंचे और कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे। रैली इटवां गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया । विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक काशी नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज को सशक्त बनाने का आधार है। हम चाहते हैं कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। यह अभियान इसी दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है।
           रैली में शिक्षक अवधेश मौर्या, निर्मला देवी, पूनम मिश्रा, वेदप्रकाश सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: