चकिया नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों में इन दिनों आरसीसी सड़क का निर्माण चल रहा है। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने सभासद प्रतिनिधि के साथ वार्ड नंबर 9 में कराए जा रहे सी.सी निर्माण का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने मौके पर मौजूद जिम्मेदारों ने निर्माण से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी ली।
इतना ही नहीं इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़को को मानक के मुताबिक बेहतर तरीके से तय तिथि के अंदर कार्य पूरा कराने की भी बात कहीं। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के कुछ वार्डो की गली काफी दिनों से बदहाल थी। जिसे काफी प्रयास के बाद निर्माण कराया जा रहा है। आज ठेकेदार ने ढलाई शुरु की हैं। गली निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए सभासद प्रतिनिधि के साथ मौके पर पहुंच निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संबंधित ठेकेदार से निर्माण में प्रयोग होने वाली सामाग्री सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली गई
इस दौरान सभासद प्रतिनिधि संदीप गुप्ता आशु, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, मौजूद रहे