Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक खास तरीके से मनया गया है' आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हिर्दयान्स तथा परम् प्रिय धर्मेंद्र  यादव उर्फ़ सिंटू ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी अपने प्रिय नेता का जन्मदिन मना रहे हैं इस कार्य योजना के तहत हम गरीबों को तथा लाचारों को अपने सामर्थ्य अनुसार मदद करते आ रहे हैं हमारी कामना है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष दीर्घायु और स्वस्थ जीवन यापन करें तथा प्रत्येक समय प्रसन्न चित  मुद्रा में बन रहे तथा इन्ही सब कार्य योजना के तहत इसे लेकर PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बिधानसभा 386 शिव पुर व अन्य जगह रोपड किया जायेगा तथा पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में गरीब तथा असहाय को लगभग 200 लोगों को दवा मिठाई वितरण किया जाएगा तत्पश्चात वाराणसी के प्राइमरी स्कूल में 100 बच्चों को अगुवाई कर रहे धर्मेंद्र  यादव सिंटू के द्वारा पेन कलम किताब अन्य सामग्री वितरण वितरण किया गया
 . समापन दिवस पर रविवार को समाजवादी नेता लाल बाबू सोनकर नागेद्र यादव एव सोनू वर्मा
 'के नेतृत्व में शिव पुर विधानसभा के अन्य ब्लॉक में व्यापक स्तर पर पौधे लगाए जायेगे लाल बाबू सोनकर ने कहा कि मजबूत पौधे ही प्रत्येक वर्ष भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से होने वाली भयानक कटान से बचाव कर सकते हैं, इसलिए पौधारोपण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की विशेष आवश्यकता है.
 श्री सोनकर ने कहा कि हमारे मुखिया का जन्म दिन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जायेगा इसकी तैयारियां जिलेभर में जोरों पर हैं। पार्टी  सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पार्टी मुखिया के जन्मदिन को जनसेवा दिवस के रूप में मनाएं।
इसके लिए सभी बूथ प्रभारियों और सेक्टर प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वे अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10 बजे से मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर स्थानीय अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे, साथ ही जो युवा रक्तदान करना चाहें, वे भी इस पुनीत कार्य में भाग ले सकते हैं। धर्मेंद्र  यादव ने समाजवादियों से अपील की कि वे इस अवसर पर समाज के गरीब, जरूरतमंद, शोषित, वंचित और पीड़ित व्यक्तियों की हरसंभव सहायता करें और इस दिन को जनसेवा का प्रतीक बनाएं। अखिलेश यादव को पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) वर्ग का जननायक बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा दी है और उनके जन्मदिन पर उन्हें सम्मान देना हर समाजवादी का दायित्व है। इस अवसर पर जिलेभर में केक काटने, रक्तदान शिविर, फल वितरण और गरीबों की मदद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाजवादी पार्टी का सेवा भाव जन-जन तक पहुंचे।

इस खबर को शेयर करें: