Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली केंद्र और प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को सुसज्जित और हाईटेक बनाने एवं गांव के ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनमानस तक पहुंचने को लेकर करोड़ो रुपया खर्च कर रही है। वहीं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराते हुए गुणवत्ता एवं कार्य के प्रगति की भी निगरानी कर रही है।
                 इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक ने शनिवार की शाम को रामगढ़ में पहुंचकर माडल पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन के सुंदरीकरण एवं अन्य कार्यों के प्रगतिशील होने पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गांव में भ्रमण कर सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली । वहीं ग्राम पंचायत  सामुदायिक शौचालय,नाली, खड़जा, सीसी रोड एवं अन्य विभागीय योजनाओं का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से जानकारी ली तथा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन को माडल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
        इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद कुमार यादव, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह, प्रिंस गुप्ता, पंचायत सहायक आसमां बानों आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: