Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक डंपर और ट्रक के बीच में आ गई। हादसे में बाइक और ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव वाहन में फंस गए। हादसे के बात हाईवे पर लंबा जाम लग गया।


हादसा मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा पुल के पास हुआ। तेज रफ्तार डंपर और ट्रक के बीच में ओवरटेक कर रहा बाइक सवार आ गया। ट्रक और डंपर भी आमने सामने टकरा गए। हादसे में बाइक सवार और डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई। 


सूचना पर चौक कोतवाली और आरसी मिशन थाने की पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास शुरू किया। वाहनों में फंसे शवों को काफी देर बाद निकाला जा सका। मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: