बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुड़ी के पास से मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 266/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1. महफूज पुत्र सेराजुद्दीन, उम्र लगभग 25 वर्ष, तथा 2. सिकन्दर पुत्र मुहम्मद अली उर्फ छेदी, उम्र लगभग 19 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम कुड़ी, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड (दूसरे व्यक्ति का) तथा मोबाइल बिक्री से प्राप्त ₹1000/- नकद बरामद किए गए।
अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण:- पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे आपस में मित्र हैं तथा मिलकर मोबाइल और बकरी चोरी करते हैं। चोरी के बाद सामान को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि दिनांक 16.06.2025 की रात्रि ग्राम कुड़ी स्थित लाला बस्ती में दो घरों से मोबाइल फोन चोरी किए थे। उक्त मोबाइलों को बेचने के लिए वे वाराणसी शहर जा रहे थे, आप लोगो ने गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त महफूज का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 228/2024 धारा 427, 506 भा.दं.वि., थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी
2. मु0अ0सं0 292/2024 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस, थाना बड़ागांव
3. मु0अ0सं0 295/2024 धारा 115(2), 305, 351(2), 60 बीएनएस, थाना बड़ागांव
4. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 261, 262 बीएनएस, थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी
अभियुक्त सिकन्दर का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 380/2024 धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस, थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी