
चन्दौली चहनिय।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज* के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रवि यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी कटारिया धरमपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष को 01 अदद तमंचा के साथ टेढ़ी पुलिया सोनहुला थाना बलुआ जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। फर्द बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/25 धारा 3/5 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।