Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करना और उन्हें इसके लाभों से अवगत कराना था।

सेमिनार में बरेका के डेटा बेस मैनेजर  वी.पी. कुमावत ने मुख्य वक्ता के रूप में यूनिफाइड पेंशन स्कीम की प्रणाली, प्रक्रिया और इसके अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए स्कीम से संबंधित भ्रमों का भी निराकरण किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत संबोधन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पीयूष मींज सहित बड़ी संख्या में बरेका कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह सेमिनार कर्मचारियों में पेंशन व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और उल्लेखनीय है कि बरेका में इस प्रकार के आयोजन पूर्व में भी किए गये हैं। 

 

इस खबर को शेयर करें: