Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर।
16 जून से जनपद में प्रारंभ टीबी स्क्रीनिंग अभियान के तहत जनपद में विभागीय कर्मियों द्वारा मुख्य रूप से मलिन बस्ती, ईंट भट्ठे, मदरसा, अनाथालय आश्रम, कारागार, झुग्गी झोपड़ी आदि चिन्हित हाई रिस्क स्थानों पर टीबी के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए लक्षण प्रभावित संदिग्ध टीबी रोगियों की खोज की जा रही है। खोजी अभियान शासन के मंसानुसार 30 जून 2025 तक संचालित रहेगा। अभियान के तहत विभागीय कर्मियों द्वारा गुरुवार, 19 जून 2025 को विकास खंड सीखड़ अंतर्गत स्थित रुदौली ग्राम सभा के शंकर मार्का ईटभट्टे पर कार्यरत श्रमिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साथ उनके द्वारा भट्ठा मालिक से आग्रह भी किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति बताए गए लक्षणों से कभी भी प्रभावित मिलता है, तो तत्काल सूचित करने का प्रयास करें जिससे कि ससमय जांच इलाज व्यवस्था देकर किसी अन्य को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
वहीं पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा लोगों को एचआईवी वह एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बचाव के टीप्स भी बताए गए।
आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कुमार, राकेश कुमार के साथ-साथ भट्ठा मालिक सुरेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: