पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तानव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 07 मई को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास ) आयोजिक के निर्देश दिए है।
पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं. दोनों देशों के बीच अभी कोल्ड वॉर जारी है. युद्ध की आग कभी भी भड़क सकती है. ऐसे में भारत ने अपनी ओर से तैयारी तेज कर दी है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है
. गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. कल सभी राज्यों में युद्ध के सायरन बजेंगे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पाकिस्तान को डर है कि भारत पलटवार करेगा. पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है
.
मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी.
इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.
07 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करवाने का आदेश जारी कर दिया है244 जिलों में एक अपना जिला वाराणसी है
जहां जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 07.05.2025 को रात्रि 9:30 बजे से 10:00 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट कराया जाएगा। इसके लिए 9:15 बजे अलर्ट का सायरन विभिन्न माध्यमों से बजेगा जो 9:30 बजे ब्लैकआउट के लिए तैयार रहने हेतु संकेत होगा।
सिविल डिफेंस का काम यह होगा की वह अपने क्षेत्र में सड़कों, पार्कों आदि की लाइट नगर निगम के सहयोग से बंद होना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 9:30 से 10:00 बजे रात्रि अपनी लाइट बंद करने, यहां तक की इनवर्टर की लाइट भी बंद करने तथा खिड़कियों पर पर्दे लगाकर रोशनी को प्रतिबंधित करेंगे। जिससे प्रकाश बाहर न निकले।
कृपया होने वाली मॉक ड्रिल के लिए अपने अपने जिले के सरकारी निर्देशानुसार पालन करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
यह सब आपकी और हमारी सुरक्षा से जुड़ा विषय है अतः इसका पालन करना हमारा और आपका दायित्व है।
रिपोर्ट अनिकेत शर्मा