Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर।  राजगढ के सेक्टर देवपुरा में भारतीय जनता पार्टी के 11 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण दिवस के रूप में चौपाल लगाकर सरकार के उपलब्धियों को पंचायत स्तर पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, गरीबों को आवास, पेंशन, जनधन के माध्यम से बैंकों में खाता, सड़क, सुरक्षा, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति को मिला है। इफ अवसर पर भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल हास्पिटल मड़िहान द्वारा नि: शुल्क कैम्प देवपुरा पंचायत भवन पर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर मण्डल के उपाध्यक्ष राधा बल्लभ दूबे,  पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष नन्दलाल सिंह, सेक्टर संयोजक देवपुरा आनंद प्रकाश सिंह, सेक्टर संयोजक दारानगर रिंकू सिंह एवं सभी बूथ अध्यक्ष साथ में सम्मानित कार्यकर्ता आम जनमानस उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: