Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में शुक्रवार की रात होली के पूर्व ही अराजकतत्वों ने होलिका में आग लगा दी।होलिका में आग लगा देख गांव वाले जुट गए और आग को बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन सफल नही हुए।और रखी गई होलिका पूरी तरह जल गई।इससे ग्रामीणो में आक्रोश फैल गया।सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणो को समझाबुझाकर दोबारा होलिका स्थापित कराई।


तेनुवट गांव में प्रत्येक वर्षों के भांति होलिका की स्थापना की गई थी,जहां बीती रात अराजक तत्वों द्वारा होलिका में आग लगाकर फूंक दिया गया। आधी रात के बाद होलिका को फूंका गया है ।

जिसे देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।लोग आग को बूझाने में लग गए।ग्रामीणो का कहना था कि गांव में तनाव पैदा करने की नीयत से यह कार्य किया गया।


इस संबंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल का कहना है कि अराजक तत्वों ने होलिका में आग लगा दी।इसकी जांच की जा रही है।वही उसी स्थान पर पुनः होलिका स्थापित करा दी गई है

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: