
दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को
बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद प्लेन को
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. प्लेन में 178 यात्री सवार थे.
घटना तब हुई जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक
धमकी भरी कॉल आई. इसके बाद ही CISF ने तुरंत कार्रवाई करते
हुए एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया. फ्लाइट UK611 की
सुरक्षित लैंडिंग हुई.