Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज,चंदौली उजारी कटवा गांव निवासी बीनू (25) की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों ने शहाबगंज के एक निजी अस्पताल में हंगामा किया और तोड़फोड़ कर डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।जानकारी के अनुसार, बीनू को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर शहाबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर शनिवार सुबह दोबारा उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही घंटों में बीनू की हालत बिगड़ गई

और उनकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालते हुए परिजनों को शांत कराया।

मृतका बीनू के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें ढाई साल का बेटा और पांच महीने की बेटी शामिल हैं। पत्नी की असमय मृत्यु से पति ओमप्रकाश के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। उन्होंने कहा, “बच्चों की परवरिश अब मैं अकेले कैसे करूंगा?पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतका के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई।

इस खबर को शेयर करें: