Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जामुराद : *थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव  निवासी फया राजभर (50) की हत्या कर शव को गांव के बाहर स्थित एक पुराने कुएं में फेंक दिया गया। मृतक 25 अप्रैल को अपने मुस्लिम मित्र रहीस पठान के साथ यह कहकर निकला था, कि शिव मंदिर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने जा रहा है। परंतु वह भंडारे में नहीं पहुंचा और देर रात तक घर भी वापस नहीं आया। दो दिन तक कोई सूचना न मिलने पर मृतक की बेटी सुलेखा ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।मंगलवार सुबह कुंडरिया गांव के सिवान में स्थित एक पुराने कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस,फोरेसिक टीम और एनडीआरएफ की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।शव पर गंभीर चोटों के निशान थे और पास से खून सनी लाठी बरामद की गई।मृतक फया राजभर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था और उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं।घटनास्थल पर राजातालाब अजय श्रीवास्तव,जंसा,कपसेठी,मिजामुर्राद,बड़ागांव,लोहता थानों की फोर्स तथा डॉग स्क्वायड व फोरेसिक टीम मौजूद रही।आरोपी रहीस पठान का मोबाइल फोन बंद है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अधेड़ का मिला शव हत्या का आरोप

वाराणसी/-जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव के पास मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला।जिससे मौके पर सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटगई।बताया जा रहा है कि मिजार्मुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी फयाराम राजभर (55) बीते 25 अप्रैल को देर रात में घर से गायब हो गए थे।मिजार्मुराद पुलिस को फयाराम के गायब होने की सूचना दी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि मंगलवार को सुबह कुंडरिया गांव के पास अधेड़ फयाराम का शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंसा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।वहीं परिजनों ने कुंडरिया गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

इस खबर को शेयर करें: