जौनपुर,आज मल्हनी पड़ाव स्थित "होप फैमिली क्लिनिक" को लेकर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) के जिला अध्यक्ष तामीर हसन "शीबू" द्वारा क्लिनिक की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की गई शिकायत के बाद अब डॉ. नाजिया बानो और उनके सहयोगी उस्मान द्वारा तामीर हसन "शीबू" पर पैसे मांगने का मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है।
तामीर हसन "शीबू" ने इस संबंध में स्पष्ट किया है। कि उन्होंने जो भी कार्य किया है। वह पूरी तरह जनहित व कानून सम्मत है। "यदि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई तथ्यात्मक प्रमाण है, तो वह सार्वजनिक किया जाए। अन्यथा, झूठे आरोप लगाने वाली डॉ. नाजिया व उस्मान के विरुद्ध मानहानि व विधिक कार्रवाई की जाएं
उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित षड्यंत्र है, जिससे अवैध क्लिनिक को बचाने और प्रशासन का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने भी एक सुर में कहा कि "तामीर हसन 'शीबू' की छवि धूमिल करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना साक्ष्य के किसी पत्रकार पर आरोप लगाना स्वयं में एक आपराधिक कृत्य है।"
गौरतलब है कि "होप फैमिली क्लिनिक" के खिलाफ तामीर हसन "शीबू" ने दिनांक 30 जून को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजा था, जिसमें क्लिनिक की गैरकानूनी प्रसव और गर्भपात गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई थी। उन्होंने क्लिनिक की तत्काल सीलिंग, संचालिका के विरुद्ध FIR और CMO की भूमिका की जांच की मांग की थी। वहीं
पत्रकार सुरक्षा परिषद की चार प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं।
1. "होप फैमिली क्लिनिक" को तत्काल बंद किया जाए व संचालिका डॉ. नाजिया बानो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
2. CMO की संदिग्ध चुप्पी पर विभागीय जांच बैठाई जाए।
3. जिले के सभी अवैध नर्सिंग होम/क्लिनिक की विशेष जांच कराई जाए।
4. बिना साक्ष्य पत्रकार पर आरोप लगाने वाली डॉ. नाजिया और उस्मान पर भी IPC की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाए।
तामीर हसन "शीबू" ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
इस मामले में जनपद के पत्रकारों व सामाजिक संगठनों ने भी तामीर हसन "शीबू" के समर्थन में आवाज बुलंद की है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल प्रभारी अमन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी शशिकान्त मौर्य स्वतंत्र कुमार जिला उपाध्यक्ष डॉ इम्तियाज़ सिद्दीकी संजय सिंह इज़हार हुसैन जिला महा सचिव मनीष श्रीवास्तव रियाजुल हक़ राहुल गुप्ता अनवर हुसैन जिला सचिव रवि केसरी सुजीत वर्मा कलीम सिद्दीकी विधिक सलाहकार अमित तिवारी मोहम्मद अल्ताफ मोहम्मद हारून मड़ियाहु तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा गंगेश निगम कपिल देव सिंह हिमांशु विश्वकर्मा अभिषेक सिकंदर भारती शाहगंज तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल शशांक शेखर विजय उपाध्याय शैलेन्द्र अग्रहरी बदलापुर तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह संतोष कुमार मछली शहर तहसील अध्यक्ष विशाल गौतम दीप नारायण उपाध्याय, एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर ईकाई के सैकड़ों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद ने दी।
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा