️वाराणसी। अधिवक्ता मनमोहन गुप्ता के पुत्र शाश्वत ने यूपी एस.सी. (सी.ए.पी.एफ) सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की परीक्षा में 53वी रैंक प्राप्त की है अब उनका सी.आई.एस.एफ में सहायक कमांडेंट बनना तय हो गया है। शास्वत की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए तथा बीएचयू से 2023 में एम.ए. करने के बाद नेट जेआरएफ क्वालिफाई किए। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी करते हुए सिविल सेवा की तैयारी भी करते हुए प्रथम बार में यूपीएससी (सीएपीएफ) परीक्षा 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर 53वीं रैंक लाकर गौरवान्वित करने का काम किया है। अगस्त 2024 में मुख्य परीक्षा देने के बाद इंटरव्यू 3 जून 2025 को हुआ फाइनल रिजल्ट 13 जून 2025 को यूपीएससी द्वारा घोषित किया गया।
⚡️बता दें शाश्वत से बङे तीन बड़े भाईयो में सबसे बङे डाक्टर है, डाक्टर सत्यम उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर है। वहीं दुसरे बङे भाई इंजिनियर शिवम आईपीएस है, जो वर्तमान में पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। तीसरे भाई भी डाक्टर है, जो डाक्टर सुन्दरम जो सेना के एएमसी (आर्म्स मेडिकल कोर) में कैप्टन है। तीन पुत्रों के बाद चौथे पुत्र की सफलता से लहरतारा निवासी माता गीता देवी व पिता मनमोहन गुप्ता अधिवक्ता के खुशी का ठिकाना नहीं है। मनमोहन गुप्ता के पारिवारिक मित्र बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने शाश्वत को इस सफलता के लिए बधाई दिया है।