Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शनिवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के पदाधिकारियों ने बनवासियों को आवासी सुविधा मुहैया कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर भड़ास निकाला। 23 सूत्री मांगों को पूरा होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया।
वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले केन्द्र और प्रदेश की सरकारी सिर्फ सड़कों का विकास पूंजीपतियों के लिये कर रही है। जिससे उनका आवागमन बेहतर हो सके और उनका सामान आसानी से एक जिला और प्रदेश से दूसरे जिला और प्रदेश में जा सके। लेकिन सड़क निर्माण के बहाने उजाड़े जा रहे गरीबों के आशियाना और मुआवजा देने के नाम पर कार्यदायी संस्था के लोग सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहे है। चंदौली से सैदपुर तक कई गरीब वनवासी सहित अन्य गरीबों को हटाया गया। लेकिन आज तक उन्हें बरसात शुरू होने के बाद भी छत मुहैया नहीं हो पाया। आवंटन होने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। कार्यदायी संस्था की ओर से सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। वक्ताओं ने अवैध रूप से किये गये अवैध अतिक्रमण बाहा और नाला पर से हटाने की मांग किया। इसके साथ ही 23 सूत्री मांगों को दोहराते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया।इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, शशिकांत, रमेश राय, डॉ. सुदर्शन राय, शिवपूजन कवि, अमित कुमार, राजू चौहान, रेखा देवी, अंजना देवी, जितेंद्र यादव, चंदू यादव, कामरेड कृष्णा राय,उमानाथ चौहान आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: