Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर काफी दिनों से शिकायते आ रही थी।
जिसमें यात्रियों से मनमानी ढंग से पार्किंग शुल्क वसूलने की ज्यादा से ज्यादा शिकायत थी।

एक यात्री ने शुक्रवार को रेल अधिकारियों से शिकायत किया की 24 घंटे का साइकिल का किराया उसे ₹1200 लिया गया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए शनिवार को जांच की गई तो शिकायतें सही मिली जांच के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने पार्किंग ठेके को निरस्त कर दिया।

और एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई यह कार्रवाई स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में अनीयमितावो और यात्रियों से अधिक पैसे वसुलने की शिकायतों के बाद की गई।
शिकायत ना होती तो रेलवे अधिकारी सो गए थे। जागते कब है जब यात्रियों की जेब खाली कर दी जाती है। कुछ ऐसे यात्री है जो निर्भीक होकर के अनैतिक वसूली करने वाले के खिलाफ अधिकारियों से कंप्लेंट करनां न्याय संगत है बनारस में चाहे रेलवे पार्किंग हो चाहे कोर्ट कचहरी पार्किंग हो चाहे पर्यटक पार्किंग हो उसी को मिलता है जो माफिया किस्म के हैं।
वाराणसी रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक से रहमान ने रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ी करें।

अतिरिक्त पार्किंग शुल्क न दें और किसी प्रकार की अशुद्ध होने पर संबंधित को सूचित करें अवैध और वसुली और अनियमिताओं पर हुई कार्रवाई।

इस खबर को शेयर करें: