आकाश इन्स्टीट्यूट में NEET 2025 में पूरे देश में फिर से अपना परचम लहराया जिसमें टॉप 5 में 3 बच्चे उत्कर्ष अवधिया ने 682 अंक AIR-2, कृष्णा जोशी ने 681 अंक AIR-3 एवं अविका अग्रवाल ने 680 अंक AIR-5 शामिल हैं, साथ ही टॉप 10 में 5 बच्चों ने सफलता हासिल की जिसमें हर्ष केदावत ने 675 अंक AIR-9 एवं आरव अग्रवाल ने 675 अंक AIR-10 है।
आकाश इन्स्टीट्यूट वाराणसी से समीर अहमद 623 अंक AIR-390 (OBC Cat. Rank 101), के साथ जिले में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया, इसके अलावा हिमांशु यादव 603 अंक AIR-1147 (OBC Rank 354), नीरज कुमार ने अंक AIR- 1738 हासिल किया साथ ही राज किशोर, मान्या अग्रवाल, अर्पित पटेल, एवं कात्यायनी अग्रवाल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी