Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सरोज सोनकर 28 वर्ष पुत्र शोभा सोनकर की रिश्तेदारी में छत से गिरकर मौत हो गई।मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शोभा सोनकर के पाँच पुत्र थे जिनमें मृतक सनोज कुमार सोनकर तीसरे स्थान था। जानकारी के अनुसार सनोज सोनकर अपने ही गांव के साथी के साथ अपने नजदीकी रिश्तेदार चन्दौली जिले के बसीला के अमडॉ गांव में अपने रिश्तेदार के घर किसी निजी कार्य से गया हुआ था। वहीं देर रात होने के कारण वहीं रुक गया खाना खाने के बाद पूरे परिवार के साथ सभी लोग छत पर गर्मी के कारण सोए हुए थे की देर रात लगभग दो तीन बजे के आसपास सनोज बाथरूम करने के लिए उठा वह अंधेरे में दिखाई ना देने के कारण पैर छत पर न रख नीचे की तरफ चला गया व वही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया ।परिजनों ने किसी के गिरने की आवाज सुनकर   देखा तो सनोज छत से नीचे गिरा हुआ है वही तत्काल रिस्तेदारो ने आनन फानन में सनोज को चन्दौली कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान सनोज की मौत हो गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार मृतक सनोज के दो पुत्र अमित सोनकर ,हिमांशु सोनकर,व दो पुत्री काजल और शिवानी है। वहीं पत्नी मीरा का रोरो कर बुरा हाल रहा।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: