दिनांक 21/06/ 2025 को रात्रि में थाना रामनगर पर सूचना प्राप्त हुई की आवेदक की पुत्री (उम्री 14 वर्ष) दिनांक 21/06/ 2025 को अपने घर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र रामनगर से बिना किसी को कुछ बताएं चली गई थी। प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा उक्त सूचना के आधार पर गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु उ0नि0 श्री जयप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उ0नि 0 श्री जयप्रकाश द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के आदेश व निर्देश के क्रम में गुमशुदा की तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज वह अन्य संसाधनों का प्रयोग कर उक्त गुमशुदा बालिका को तलाश कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा रामनगर पुलिस की भूरी –भूरी प्रशंसा की गई।
रिपोर्ट रोशनी