Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग और जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में  चहनिया ब्लाक मुख्यालय सभागार में गुरुवार को चिन्हांकन पंजीकरण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 62 दिव्यागंजनों  ने विभिन्न उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया। हर पंजीकरण की जांच खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने किया । 
          जिला दिव्यांग सशक्तिकरण व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम में विशेष अभियान के रूप में क्रियान्वन के लिए प्रत्येक दिव्यांग बच्चे तक पहुंच सके, उनका एक डाटा बेस तैयार कर सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, विधवा पेंशन पारिवारिक लाभ, सामूहिक विवाह योजना सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर जानकारी प्रदान कर उन्हें लाभ मिल सके । शासन स्तर पर दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं आर्थिक रूप से मजबूत  बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए लगातार  कैंप के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है।
             इस दौरान एसडीओ समाज कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह, ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी प्रिंस गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: