Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शिरडकर पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन बने, सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन की कमान यूपी में रविवार को पांच आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें लखनऊ जोन के एडीजी, सहारनपुर के एसएसपी और पीएसी के एडीजी हैं। लखनऊ जोन के एडीजी जिनका हाल ही में डीजी की रैंक में प्रमोशन होने के बाद अब उन्हें भर्ती बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी अभी तक डीजीपी राजीव कृष्ण के पास थी।

पीएसी के एडीजी सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन का नया एडीजी बनाया गया है। वह लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, लखनऊ रेंज के आईजी भी रह चुके हैं।कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर पीटीसी सीतापुर भेजे गए आरके स्वर्णकार की वापसी हुई है, उन्हें पीएसी में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सीआईडी में तैनात एसपी आशीष तिवारी को सहारनपुर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है। सहारनपुर के एसएसपी रोहित साजवाण प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं, उससे पहले उन्हें हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।"

इस खबर को शेयर करें: