Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी जनपद के सेवापुरी विकास खण्ड क्षेत्र के भीषमपुर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण आज सोमवार को महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सुधा पांडेय की अध्यछता में स्मार्टफोन वितरण समारोह।आयोजित की गई। 
जहाँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,सुधा पांडेय और कृष्ण कुमार गौतम,गिरीश मिश्रा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वृहद स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक़म का शुभारंभ किया।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या सुधा पांडेय द्वारा प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ अंग बस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं पौधें देकर स्वागत किया गया।
वही प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,प्राचार्य सुधा पांडेय जवाइंड बीडियो गिरीश मिश्रा द्वारा बारी बारी से स्नातक वर्ष 23-24 की उत्तीर्ण 172 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

वही मीडिया से बात चित में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से यह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है।उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना तभी फलीभूत होगी,जब छात्राएं,इसका उपयोग सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य के निर्माण में करेंगी।तभी सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना सार्थक होगी।

वही प्राचार्या सुधा पांडेय ने कहा आगे बढ़ने के लिए शिक्षा एक ऐसी मजबूत कड़ी है जो आगे हर मोकाम,हर मंजिल मिल सकती है।स्मार्टफोन का उपयोग अपने ज्ञान विज्ञान को उम्दा बनाने में करें।शिक्षा अमूल्य है।शिछित ब्यक्ति ही समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहायक हो सकता है।नए भारत की कल्पना की जा सकती हैं।इस स्मार्टफोन से आपके पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी।इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन का काफी महत्व है।स्मार्टफोन से रील बनाए इसका सही ढंग से सदुपयोग करें

इसके साथ ही स्मार्टफोन पाने वाली छात्राओं ने अपने खुसी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना हम छात्राओं के लिए बहुत अच्छा योजना है।हमे पढ़ाई करने में स्मार्टफोन से काफी मदद मिलेगी।वही जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा उपलब्ध कराए गए 172 स्मार्टफोन का डीजी शक्ति पोर्टल पर मैपिंग करने के उपरांत प्राचार्य डॉ सुधा पांडेय एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राम कृष्ण गौतम,जवाइंड बीडियो गिरीश मिश्रा के मौजूदगी में छात्राओं को एक समसन कम्पनी के निर्मित ग्लैक्सी A04E स्मार्टफोन प्रदान किया गया।वही स्मार्टफोन पाने वाले छात्राओं के चेहरे पर एक मुश्कान छा गयी। 
इस स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान मुख्य रूप से सेवापुरी के जवाइंड बीडियो गिरीश मिश्रा,रवि प्रकाश गुप्ता प्रो अर्चना गुप्ता,डॉ सर्वेश कुमार सिंह,डॉ घनश्याम कुशवाहा,डॉ कमलेश कुमार सिंह, गीता रानी शर्मा,डॉ पप्रिया मिश्रा,डॉ सुधा तिवारी,सहित महिला महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए एवं कर्मचारी सहित सभी छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो,कमलेश कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो,राम कृष्ण गौतम द्वारा किया गया।

इस खबर को शेयर करें: