
चन्दौली धीनाआदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण* व थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा
02 वारण्टी क्रमशः1.चन्द्रशेखर राय पुत्र रामभजन निवासी ग्राम इनायतपुर थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित विद्युत वाद संख्या 235/2025 अ0सं0 689/21 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एण्टी पावर थेम्ट जनपद चन्दौली ,2. रामविलास पुत्र स्व0 खारू निवासी ग्राम इनायतपुर थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित विद्युत वाद संख्या 243/2025 अ0सं0 674/21 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एण्टी पावर थेम्ट जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।