Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर गोलाघाट में हुए बहुचर्चित हत्याकांड में मृत मुकेश चौहान की तेरहवीं में विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही गोलाघाट के मुकेश चौहान की हत्या कर दी गई थी जिसमें रामनगर थाने के थानाध्यक्ष समेत कई दरोगा निलंबित हो गए थे।

 

 मुकेश चौहान के घर पहुंच कर विधायक ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे परिवार के साथ विधायक की आंखें नम थी। उन्होंने मुकेश की मां से कहा कि आपका बेटा तो अब वापस नहीं आ सकता लेकिन आपका यह बेटा भी हमेशा आपकी ढाल बनकर रहेगा। 

 

विधायक सौरभ के आने की सूचना होते ही पूरा चौहान समाज इकट्ठा हो गया और सभी ने एक स्वर में विधायक के द्वारा किए गए इस मामले में प्रयास की सराहना की। इसके पूर्व विधायक सौरभ श्रीवास्तव शास्त्री चौक निवासी पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के आवास पहुंचे और उनके बड़े भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। 

 

पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई स्वतंत्र श्रीवास्तव का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके उपरांत विधायक रामपुर स्थित भाजपा कार्यकर्ता स्वास्तिक श्रीवास्तव के घर पहुंचे जहां उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया था।विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। 

 

इस दौरान विधायक के साथ सृजन श्रीवास्तव, जयसिंह चौहान, आनंद चौहान, सुभाष चौहान, विकास चौहान, दीपक चौहान, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: